PDF File kya h : पीडीऍफ़ फाइल क्या है -How to Create Pdf

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है 2021

pdf file kya h how to create

 

दोस्तों अक्सर हमारे मन में सवाल आता है की PDF Kya Hai? या फिर PDF Kya Hoti Hai वर्तमान समय में लगभग सभी कार्य इंटरनेट की सहायता से किया जा रहा है | आप घर बैठे E-mail भेजने से लेकर शॉपिंग या विश्व से सम्बंधित न्यूज़ आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

यदि आपके पास कोई डॉक्यूमेंट है, तो आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल में सुरक्षित कर रख सकते है । पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

PDF Kya Hai? (पीडीऍफ़ फाइल क्या है?)

PDF एक फाइल फॉर्मेट होता है, PDF का पूरा नाम ( Full Form Of PDF ) Portable Document File है , ये आपकी फाइल को एक पोर्टेबल फ़ाइल में रूपांतरित कर देता है जैसे की आपकी कोई टेक्स्ट फाइल , फोटोज या फिर वर्ड डॉक्यूमेंट वगैरा को एक पढ़ सके ऐसी फाइल मे कन्वर्ट कर देता है,

और फिर आप इस कन्वर्ट हुई फाइल को कही पे भी भेज सकते हो या शेयर कर सकते हो और उसे किसी को भी पढ़वा सकते हो। परंतु ऐसी फ़ाइल को पढ़ने के लिये आपके पास PDF Reader सॉफ्टवेर होना जरूरी होगा, इस सॉफ्टवेर के जरिये ही आप इस फाइल को ओपन कर सकते हो और पढ़ पाओगे।

PDF File कैसे बनाये

आज Internet पर Documents जैसे Images या Text को Share करना एक बहुत ही आम बात है, लेकिन कभी-कभी जब हम किसी Document को Send करते हैं तो Receive करने वाले को उसके Format और Design में कुछ परेशानी आ जाती है, जिससे वह उसे अच्छी तरह से समझ नहीं पाता है इसलिए आज हम सीखेंगे कि PDF File कैसे बनाये।

जिससे आप अपने Documents को PDF में Convert करके रख सकते हैं और उसका इस्तिमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पहले उस Document को PDF में Convert करना होगा। अब अगर आपको किसी Document को PDF में Convert करना नहीं आता तो “PDF File कैसे बनाये 2021” Article आपके लिए बहुत Useful जाता है। जिससे आप Online या Offline Document को PDF File 2020-2021 में कैसे बनाते हैं सिख सकते हैं।

Offline PDF File कैसे बनाये

Offline PDF File बनाने के लिए आपको जरुरत होगी mobile apps की जिसकी मदद से आप PDF Create कर सकते हैं या आपके पास जो Document Already Available है उसे PDF में Convert कर सकते हैं।

01. Different Apps Give you Different Opportunity- जब आप किसी PDF Editing Software को Download करेंगे और इस्तिमाल करेंगे तो आपको उस Software में कुछ चीजें मिलेंगी जो की A पर Depend होती है, इनमें कुछ Software बहुत ही Advance होते हैं और उनमें बहुत सारे Features होते हैं और कुछ Software Basic होते हैं, जिनमे Basic जितनी चीजों की जरुरत आपको होती है वह मौजूद होती है।

02. Limitation- Software हमेशा Paid Version में ही आते हैं, लेकिन कुछ Software आपको Free में भी मिल जाते हैं, ऐसे में अगर आपको Normal Work करना है तो Free Software आपके लिए Best है लेकिन अगर आप Advance Work करना चाहते हैं तो आपको Paid Version ही लेना होगा।

क्योंकि Free Software की Limit बहुत ही कम होती है और Paid Software की Limit बहुत ज्यादा होती है। इसलिए पहले आप यह Decide कर लें की आपको किस तरह का Work करना होता है। Software की बात करें तो PDF Edit करने के लिए हजारों Software हैं लेकिन हम Latest Software की बात करें

तो Wondershare का PDF Element एक Software है जो की PDF File के लिए बहुत ही Best है, इस Software में आप अपने Document को आसानी से PDF में Convert कर सकते हैं, PDF के अंदर Watermark और Lock जैसी Facility भी आपको मिल जाती है। अब बात करें New PDF बनाने की तो Wondershare के PDF Element Software में आप New Page लेकर सुरुवात कर सकते हैं

जिसमें आपको Text लिखने और Images को Insert करने की Facility दी गयी होती है और साथ ही अन्य जरुरी चीजें भी आपको मिल जाती हैं। साथ ही इस Software में आपको बने हुए कुछ PDF Formats भी मिल जाते हैं, जिनका इस्तिमाल करके आप एक बहुत ही Attractive PDF File बना सकते हैं।

इस Software की Limitation बहुत ज्यादा है आप एक साथ कई PDF Files पर भी Work कर सकते हैं और PDF में अपनी इक्षा अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं। यह एक Paid Software है लेकिन Trail Version आपको Free में मिल जाता है जिससे पहले आप इसे इस्तिमाल करके देख सकते हैं कि आपके जरुरत की चीजें को आप यहाँ कर पा रहे हैं या नहीं, उसके बाद ही आप इसे Purchase करें।

PDF Ke Fayde – पीडीऍफ़ के फायदे 

इस प्रकार की फ़ाइल को आप किसी भी डिवाइस चाहे वह मोबाइल हो या कम्प्यूटर हो आप ओपन कर सकते है।
पीडीऍफ़ फ़ाइल को ओपन करना बिल्कुल आसान और फ्री होता है, इसके लिये आपके पास adobe pdf reader Software होना चाहिये।
इस प्रकार की File का साइज़ बहोत छोटा होता है,याने केे आपके सिस्टम में कम जगह
का यूज़ कर सकते हो।
आप प्रिंटआउट, इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है।

PDF File Ke Nukshan – पीडीऍफ़ के नुकसान 

एक बार पीडीऍफ़ फाइल बनाने के  बाद अगर आप उसमे कुछ एडिट करना चाहते है तो आप एडिट नहीं कर सकते अगर ऐसा करना चाहते है तो आपको इसके लिये पैसे खर्च करने पड़ेंगे याने की paid software का उपयोग करना पड़ेगा।
पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिये आपके डिवाइस में PDF READER इनस्टॉल होना चाहिये तभी आप किसी पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर पाओगे।
इस प्रकार की फाइल में डाटा image formet में होने से उसमे Text को edit करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Read Also : –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *