Instragram से पैसे कैसे kamaye in 2024 पूरी जानकारी

Instragram से पैसे कैसे kamaye in 2024 पूरी जानकारी । instagram se paise kaise kamaye

how to earn money from instagram

सोशल मीडिया का मुख्य काम लोगों तक जानकारी पहुंचाना होता है । मगर आजकल अलग-अलग अकाउंट बनाकर लोग न सिर्फ अपने दोस्तों के साथ जुड़ ही रहे हैं, बल्कि उनके इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल गया है।

लोग सोशल मीडिया मीडिया का उपयोग जानकारी प्राप्त करने ,ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने , विज्ञापन से पैसा कमाने और मार्केटिंग में भी करने लगे हैं । आज हम एक ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोग साथ शेयर कर सकते हैं। पर इसका Interface फेसबुक और व्हाट्सएप से काफी अलग है।

Instragram से पैसे कैसे kamaye in 2024

इस प्लेटफार्म का उपयोग लोग ज्यादातर वीडियो या फोटो डालने के लिए करते हैं। अब इसमें Video Calling की सुविधा भी आ गई है । जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के साथ वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के Founder का नाम Kevin Systrom है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी

और अप्रैल 2012 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया। इंस्टाग्राम में Twitter और Facebook जैसे #Hashtag भी जोड़ सकते हैं। साथ ही साथ आप फोटो और वीडियो के अलावा लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं । इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा वीडियो और फोटो को Broadcast किया जा सकता है जो इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Instagram से किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है मैं आपको यहां पर वह सभी बड़े तरीके बताने वाला हूं जो लगभग सभी Instagram से पैसा कमाने के लिए लोग यूज़ करते हैं।

दूसरे की Brand का Promotion करके

अगर आपके Instagram पर बहुत ही ज्यादा फॉलोअर हैं तो बहुत सी कंपनियां आपको संपर्क करते हैं और आपसे अपने Product का प्रमोशन कराने के लिए कहती हैं,

अगर आप अपने Instagram पेज पर उनके Product का प्रमोशन करेंगे तो आपको वह कंपनियां बहुत ही अच्छा पैसा देती हैं इसका उपयोग लगभग सभी Instagram से पैसा कमाने वाले लोग करते हैं। कंपनियां सबसे पहले आप से कांटेक्ट करके पूछेंगे कि आप कितना पैसा लेंगे तो आप उन्हें अपने हिसाब से बता सकते हैं और पहले वह भी ऑफर रखती हैं तो यह सब आप को वहां पर करना होगा।

Brand का प्रमोशन करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम कितना पैसा कमा सकते हैं तो सीधी बात बताऊं तो यह आपके Instagram पर फॉलो वर के ऊपर आधारित रहता है।

अगर आपके Instagram पर बहुत ही ज्यादा फॉलोअर हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा पैसे मिलेंगे, यह सब आप अपने आप से ही सीख जाएंगे जब आपके Instagram पर फॉलोअर्स ज्यादा होंगे और कंपनियां आपसे संपर्क करेंगे।

Instagram पर प्रमोशन कराने के लिए आपको कई तरह तरह के Product और Brand आएंगे जैसे कि आपके पास प्रमोशन कराने के लिए यह सभी चीजें आ सकती हैं।

  • Application promotion,
  • books,
  • account promotion,
  • website promotion, इत्यादि

खुद का Product Sell करके (Affiliate marketing)

Instagram पर बहुत ही ज्यादा फॉलोअर्स होने के बाद आप अपने Instagram पर अपने खुद के Product को सेल कर सकते हैं अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि खुद का Product मतलब की खुद की दुकान पर जो Product होता है उसकी बात में कर रहा हूं ऐसा नही।

बल्कि आप ऑनलाइन अपना एक दुकान खोल सकते हैं जहां पर आप अपने Product को जोड़ सकते हैं बहुत से Instagram यूजर अपने Product को सेल करते हैं।

अब मैं यहां पर आपको इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बताता हूं Instagram पर जो Product बेचा जाता है वह सभी Product आपको अपने से नहीं बनाना होगा आपको केवल Amazon, Flipkart पर जो Product रहते हैं उसको ही सेल करके आप पैसे कमा सकते हैं।

इसे affiliate marketing भी कहते हैं यहां पर आपको Amazon Flipkart पर अपना Account बनाना होगा वहां पर आपको अपने मन से कोई भी Product को ऐड करना है और उसका लिंक बनाना है। अब आपको उस Link को अपने Instagram Account पर शेयर करना है अब यहां पर कोई भी फॉलोअर आपके लिंक से इस Product को खरीदता है तो आपका वहां पर इनकम होगा।

जब आपका कोई Product खरीदेगा तो यह कंपनियां जिसके Product को आप बेच रहे हैं वह आपको निर्धारित प्रतिशत के अनुसार आपको पैसे दे दिए जाएंगे आप उस पैसे को अपने Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

वैसे तो यह दो बहुत बड़े तरीके हैं जिससे सबसे ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे Instagram की मदद से पैसे कमाया जाता है।

अपने Photos और Videos को Instagram पर Sell करके

अगर आपके पास एक कॅमेरा या एक मोबाईल फोन है और आप अच्छे फोटो और विडियो बना लेते हैं जो कि Nature, Animal और किसी भी तरह के फोटो और विडियो को instagram पर शेयर करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

फोटो Sell करते समय आप अपने फोटो और विडियो पर Watermark और अपना नाम डाल दें। और Description में लिख दीजिए कि किसीको भी फोटो और विडियो चाहिए तो आपको इतने पैसे में मिलेंगे और वहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल दें।

फोटो और विडियो instagram पर डालते समय आप अच्छे Tags भी डाले जिससे आपके फोटो और विडियो Rank हो जाएंगे। जो भी आपको Contact या Email करेगा और आपसे फोटो और विडियो मांगेगा तब आप उससे पैसे लेकर उसे बिना Watermark के फोटो और विडियो दें दीजिए। instagram पर फोटो और विडियो sell करने का बिजनेस बहुत ही अच्छा है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको instagram se paise kaise kamaye इसके बारे में कुछ doubts हैं तो हमें कमेंट करके बताएं। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

आप सलाम मेवात पर पहले से लिखे निम्न आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं –

2 Comments

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *