ब्याव में रूसा मटकी || मेवाती तुकबंदी Mewati tukbandi
Mewati Tukbandi by जुबेर हनीफ खान
मेवात में शादियों में अक्सर आपसी मनमुटाव के कारण शादी के समय पुरा बदला लेते है। फिर उनको मनाने के लिए जाना पड़ता है इसी बारे में मेवाती भाषा मे भाई जुबेर हनीफ खान (Mewati Tukbandi) ने अलग ही अंदाज में बयां किया है
ब्याव में रूसा मटकी || Bhav m rusa Matki
गफूर
10 दिन रहगा करणी का, तू कैसे रहे अबौल।
हमने बीरा कोणसी तैरी, कुन्नी लीनी खौल।।
शकूर
तैरा ब्याह की तू जाणे, में गल्लो तौडूं नाएं।
बाखल अभी बटा देआधी, बिल्कुल छौडूंनाएं.
जखम घणा गहरा हैं मैरा, तौसू लगे ना लैप,
मैरा दाग में तैरी बहू ने, दिया ऊपला थैप।।
गफूर
पढ़ो पढ़ायो तू बौले, तैरो ना हे खौट।
नाटक वही पुराना तैरा, ली करणी की औट।।
गफोंदी
हमने बिल्कुल नाय जरूरत, तैरा एक भी दाणा की।
घर में मोज रहे है मैरे, डैली छुकवा खाणा की,
बहरा सुण लेध्यान सू, मैं कहरी हूं नासी,
याका ब्याह में तू बैठो तो, लैर मरूंगी फांसी।।
शकूर
बिल्कुल चिंता मत करे, मैं कदम धरूं ही नाए।
बैशक याके गांव सटैटो, झूम झूम के खाए।।
गफोंदी
ऐसे करियो वा दिन तौहै, घर पे रुकणो नाय।
रिश्तेदार मनावां फिर भी, तौहे झुकणो नाय।।
सुलेमान (शकूर का साडू)
छौरी स्याणी तैरे हौरी, हौए तैरे भी करणी।
खाई ओंडी मत खौदे, पड़े तौहै ही भरणी.
गुसा-नशा है छौड़ दे, जार बटाले हाथ,
तू है इकलो माणस तेरे, कौण लगेगो साथ।।
शकूर
बात तो साडू सच्ची कहरो, मैरो गयो ना जापे ध्यान।
सुणले बेहरी बात मैरी, तू भी जा अब मान।।
गफोंदी
तू कहरो तो चल दूंगी, मैं भी तैरे गेल।
तूना सुधरे सदा रहेगो, वही बेल को बेल।।
रुगली (गफूर की पड़ोसण)
वाड़ा जब भी तैरे हौवे, कौई करणी को टैम।
या हे हरदम रूसणों, हरदम नाटक सेम।।
मोसमी (गफूर की बहू)
दारी तौसू कहा कहूं, मेरा मुंह सूमत बकवाय।
मेरी घर में चले नहीं, दूं हाथ पकड़ तड़वाय.
देख देख के इनका लख्खण, मौहे आरा रौस,
भर भर गयो बाल्टी बहना, इनका घर लू गौश.
फिर भी मैरी बदनामी ये, करणा सूना चूका,
कि तेरा ब्याह में मैरा सारा, बालक सौगा भूका.
हीं भी इन्ने खूब चरो, और घर लू ढौयो खूब,
फिर भी इनको ना भरो, तो जाएं कुआं में डूब।।
रुगली
बहना मौलू काम बोहत, मैं तो घर लूं जार।
तैरी हिम्मत मानू हूं जो, इन्ने झैले दारी।।
आपको हमारी Mewati Tukbandi की पेशकश कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने मेवाती भाइयों के साथ जरूर शेयर करें
शुक्रिया बहुत-बहुत भाई
This Is Very Very Beautiful Post
I’m Waiting For Related Posts