How to earn money online at home – in Hindi online पैसे कमाने के टिप्स हिंदी में

 

How to earn money online at home – in Hindi (online पैसे कमाने के टिप्स हिंदी में) online पैसे कामना हर कोई चाहता है पर जितना आप इसे आसान सोच रहे है असल मे इतना आसान भी नही है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए धैर्य रखना पड़ता है internet पर online paisa Earning करने के बहुत से टिप्स है।

 

online paise kamaye hindi

 

Email Marketing

 

 

बहुत से लोग कहते है कि Email Marketing अब खत्म हो गयी है लेकिन Survey से पता चला है कि Email Marketing अभी भी बहुत अच्छे से काम कर रही है। Email Marketing से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। आपको Email Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 5000+ email address Collect करने होते है। Email address Collect करने के बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

 

Affiliate Makreting

Sale Digital Products

Promote Websites or Blog

 

E-mail marketing से पैसा कमाने के लिए आपको पहले email marketing को समझना होगा email marketing से पैसे कमाने की जानकारी के लिए जरूर देखे – Email Marketing से पैसे कैसें कमाए Post को पढ़े।

 

 

 

Blogging करके online पैसे कमाना

 

 

हर कोई यह जानना चाहता है कि ब्लॉग्गिंग क्या है (what is blogging in Hindi) और साथ में ये भी जानने की इच्छा करता है की बलॉगिंग कैसे लिखते है सभी लोग ज्यादातर YouTube में video देखते है और ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चलता है। और ब्लॉग्गिंग से income भी की जाती है इसके बारे मे भी पता चलता है और इस पर करियर बनाने के बारे में सोचने लगता है लेकीन उनके मन ये सवाल रहता है की आखिर ब्लॉग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?

 

आज कल तो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स ऑनलाइन offline दोनो माद्यम में उपलब्ध है जहाँ से आप बलॉगिंग सिख सकते है लेकिन जो बिगिनर होते है उन्हें काफी मुश्किल होती है इसलिए हम लेकर आए है आप लोगो के लिए ब्लॉग यहां पर ब्लॉग पढ़ कर आप आसानी से सिख सकते है हम ऐसे आर्टिकल लिखते रहते है

 

 

 

सोशल मीडिया के माध्यम से (Earn money from social media)

 

 

 

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है। आप भी फेसबुक, instagram, whatsapp जैसे सोशल मीडिया चैनल्स का इस्तेमाल करते होंगे व उन पर अपनी फोटोज, वीडियोस या स्टेटस डालते होंगे व अपने जानने वालों से चैट करते होंगे।

 

इसी के साथ आप इन्ही platforms का इस्तेमाल कर पैसे भी कमा सकते है जैसे कि अपना कोई पेज शुरू करके, advertisement की सहायता से या किसी के लिए प्रमोशन इत्यादि करके। इसके लिए आपकी किसी क्षेत्र में अच्छी जानकारी होना आवश्यक है ताकि आप उसमे अपने followers को उचित जानकारी उपलब्ध करवा सके।

 

जब आपके पेज पर लिखे या followers बढ़ जाये तो आप उसमे किसी brand का promotion या advertisement करके पैसे कमा सकते है। इसी के साथ आप whatsapp की सहायता से भी उसका promotion इत्यादि कर सकते है व ग्रुप्स बनाकर उसमे भेज सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी बात पहुंचे।

 

 

 

 

 

Online सामान बेचकर पैसे कमाये?

 

 

दोस्तों Internet Se Paise Kamane Ke Tarike में ये बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का। आपको Amazone, Flipkart के बारे में तो पता होगा जहापर आप अपने जरुरत के हिसाब से सामान खरीदते होंगे। ऐसे Online Marketplace पर ज्यादा मेहनत किये पैसे आप कमा सकते है। यहापर आप सेलर के हिसाब से अपना कोई भी Prodect बेच सकते है।

 

 

 

आपको सामान बेचने के लिए थोडी marketing Skil सिखनी होगी। इसके विषय में आपको google या Youtube पर जानकारी मिल सकती है। यहापर आपको दुसरे सेलर की Knowledge लेनि होगी की वो किस प्रकार से अपने Product के विषय में लिखते है, Price क्या रखते है और कैसे उन प्रोडक्ट का Promotion करते है। इससे आप अपने Brand की Value को भी बढा सकते है।

 

 

Instagram पर Promotion करके

 

 

दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के लिये आपके Instagram पर बहोत सारे Followers होने बहुत जरुरी है। अगर आपका Interest Fashion और Lifestyle में है तो आप Instagram पर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप Video बनाते हो तो आप Instagram के IGTV पर Video Upload करके भी पैसे कमा सकते है।

 

 

 

वैसे Instagram से Direct पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है, पर आपके पास ज्यादा Follower है तो आप Advertiser और Spenser Find करके पैसे कमा सकते है।

 

 

 

Youtube से पैसे कमाये

 

 

Youtube के बारे में तो सभी जानते है फिर भी जानकारी के लिए बता देता हु, की ये दुनिया का 3rd Most Populer Website है। जहा पर हर रोज लाखो Views होते है। जो लोग नहीं जानते उन्हें मै बता दू की Youtube एक बेह्तर तरीका है पैसे कमाने का। इसमे में भी आपमें दो चीजे होनी जरुरी है।

 

 

 

1) किसी भी चीज में माहिर

2) प्रेजेंटेशन की कला

 

 

 

प्रेजेंटेशन का मतलब आप लोगो के सामने किस तरह प्रेजेंट करते है मतलब दिखाते है। इसमे बोलने की कला होनी बेहद ही जरुरी है। Blogging के मामले में Youtuber में ज्यादा खर्चा होता है। जैसे आपको एक Camera, Stand, Video Editing Software इत्यादि।

 

 

Url Shortener से पैसे कमाये

 

 

Url Shortener का मतलब होता है की किसी भी Url को Short या छोटा करना। अब आप सोच रहे होंगे की Url को छोटा करने की क्या जरुरत है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते है। ये सोचना भी आपका बिलकुल सही है। तो इसका जवाब है की लम्बे और बढे Url किसी को भी पसंद नहीं है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ कोई link share करना चाहते है तो आपको बढे Url से जरुर घृणा होगी। ऐसे में Url Shortener बहुत ही काम आता है।

 

 

 

आपको बस बढे Url को को short करना होता है। और आप जब इसे share करते है तब कोई भी Visitor इस link को Open करेगा तब उसे पहले एक Ads Show होगी और इसके बाद ही वो मेन Website पर जायेगा। और इसी Ads को देखने के आपको पैसे मिलते है।

 

 

 

ऑनलाइन पढ़ाकर (Earn money from online teaching)

 

यदि आप पढ़ाने में रुचि रखते है व आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप online tutor की जॉब भी कर सकती है व इसमें पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको अपने लिए सही विद्यार्थी चुनने होंगे जो उस क्षेत्र में सीखना चाहते है। उसके बाद आप उनसे जुड़कर इंटरनेट की माध्यम से लाइव पढ़ा सकती है जिसके लिए वे आपको पैसे देंगे।

यह भी पढ़े  – ब्लॉग्गिंग क्या है जाने हिंदी में

आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों  के साथ शेयर करे और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए सलाम मेवात डॉट कॉम की वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *