Keyboard में अपना photo कैसे लगाये ? जाने आसान तरीके से
आज के तकनिकी दौर में अधिकतर लोगो के पास समार्ट फ़ोन पहुच चूका है चाहे फिर शहर हो या गाँव , इस स्मार्ट फ़ोन ने दुरिया मिटा दी है इसलिए स्मार्टफ़ोन को और स्मार्ट बनाने के हम लेकर आये है आपके लिए एक स्मार्ट ट्रिक जिससे आपका स्मार्ट फ़ोन और स्मार्ट हो जायेगा और आपको देखकर मजा आ जायेगा चलिए जानते आज की ट्रिक के बारे में आसान तरीके से .
आप स्मार्ट फ़ोन का यूज़ करते है तो आप कीबोर्ड का उपयोग जरुर करते हो तो उसी कीबोर्ड में अगर आपके चाहने वाले या आपकी अगर फोटो लग जाये तो कितना मजा आएगा और तब कैसा लगेगा जिससे हम चैट कर रहे हो और उसी का फोटो कीबोर्ड में भी आ रहा हो . है ना मजेदार ट्रिक
मै आपको बता दूँ कि यह एप्लीकेशन गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसे अभी तक 100 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसकी कस्टमर रेटिंग 4.5/5 है जो किसी एप्लीकेशन के बहुत अच्छी मानी जाती है इससे पता चलता है कि गूगल अपने प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता में बहतरीन है
इस एप्लीकेशन से कीबोर्ड में फोटो लगाने के साथ ही और भी बहुत अच्छे-अच्छे फीचर है
How to change Mobile Keyboard background ?
Keyboard में अपना या अपने चाहने वाले का फोटो कैसे लगाये New Trick
Step – 1 Download G- board application google play store
Mobile keyboard में अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले Google Play Store से G-board keyboard application डाउनलोड करना है यह एप्लीकेशन अधिकतर स्मार्ट फ़ोन में इन बिल्ट इन्सटाल्ड आता है इसलिए आपको डाउनलोड करने की जरुरत नही रहती है
Step – 2 Click setting option
mobile के कीबोर्ड को ओपन करें और setting Icon पर क्लिक करें
Step – 3 Click Theme Option
इसके बाद कीबोर्ड की सेटिंग ओपन हो जाएगी जिसमे कीबोर्ड को पूरी तरह नया रूप दे सकते है फोटो लगाने के लिए theme आप्शन पर क्लिक करें See screenshot blow
Step – 4 Select Photo From Gallery
Theme setting में my theme के प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है अब गैलरी से पसंदीदा फोटो सेलेक्ट करें Brightness कम ज्यादा कर सकते है
Step – 5 Apply your selected theme
इमेज को सेट करने के बाद Apply पर क्लिक करें कीबोर्ड में आपके द्वारा लगाया गया इमेज लग गया है
इस आसान तरीके से आप अपने Mobile कीबोर्ड में Photo लगा सकते है इसी तरह की टिप्स और ट्रिक्स के लिए इस वेबसाइट को रोज विजिट करते रहें धन्यवाद
दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और कमेंट करें