फ़ोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाये | Top 5 Websites

फ़ोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाये | Top 5 Websites 2020

आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको बताऊंगा की आप photo को edit करके पैसा कैसे कमा सकते हैं. Photo editing से पैसा कैसे कमाना है, जानने के लिए इस आर्टिकल को Last तक पूरा पढें ? दोस्तों मुझे पता है कि आप फोटो को बहुत अच्छा एडिट कर लेते हो, अगर फिर भी आपको फोटो एडिट करने नहीं आती, तो आप Youtube पर जाकर फोटो Editing, सिख सकते हैं..

 

 

photo sell karke paise kaise kamaye

 

उसके बाद आपको Instagram और Facebook पर page create कर लेना होगा, किसी भी नाम से, उसके बाद आप अपनी photos को उसपर edit करके डालिए, लोगों को बताइए कि यह फोटो पहले ऐसी दिखती थी, अब Edit करने के बाद ऐसी दिखती है…

सबसे पहले आप 1 ग्रुप create करो 20 – 30 लोगों का, उन लोगों से बोलो की वो लोग अपना फोटो दे, हम उसे free मे edit करके देंगे.. उसके बाद आप 20 – 30 लोगों का Pic फ्री मे edit करो, उसके बाद और लोगों से बोलो की, अगर आप लोगों को Free मे photos एडिट करवाना है, तो आप मुझे Instagram पर follow करके message करे.

आप 1 banner बना के Facebook और Instagram पर upload कर सकते हैं, और उसपर लिख दीजियेगा की, Photo editing कराने के लिए इस नंबर पर Contact करे इससे ये फायदा होगा कि, आप Instagram पर followers भी बढ़ने लगेंगे.. आप जिन लोगों का भी फोटो फ्री मे edit कीजिएगा, उन से ये जरूर बोल दीजिएगा की, वो लोग Instagram पर जरूर follow करे….

अगर कोई बंदा आपके पास मैसेज करता है, और बोलता है, हाँ मुझे भी Photo editing करवाना है…. आप उस बन्दे का अपना charges बता दीजिये की, मैंने इतने रुपये मे आपको फोटो editing करूंगा.. उसके बाद अगर वो बंदा हाँ बोलता है तो, आप उसे photo edit करके दे सकते…

इसके बाद, आप चाहें तो Youtube पर अपना फोटो Editing का चैनल बना के, उसपे Video अपलोड करके, लोगों को photo editing सीखा सकते हैं.. और बहुत ही अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं….

 

फोटोग्राफी की शुरुवात कैसे करें ?

आपको सबसे जरूरी जानकारी देना हैं की आप फोटोग्राफी कैसे शुरू कर सकते है और की फील्ड मे शुरू कर सकते हैं। आपको किस चीज का फोटो खींचने मे मजा आता है आपको क्या Natural इमेज खींचना पसंद हैं या Human का फोटो खींचना पसंद हैं या Wedding फोटोग्राफी पसड्न हैं ये आपके उपर निर्भर करता हैं की आपको किस फील्ड मे सबसे बढ़िया जानकारी हैं।

आप शुरू शुरू मे कोई सा भी फील्ड मे फोटोग्राफी ले सकते है आओ शुरू शुरू मे Youtube के मदद ले सकते हैं जहां से आपको basic फोटोग्राफी के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।

Photography Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अब मैं आपको बताता हूँ की आप कैसे फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले फोटोग्राफी को सीखना होगा आपको हर एक angle, focus, lens, Editing, इत्यादि को जानना होगा फिर आप फोटोग्राफी से पैसे कमा सकते है। मैं आको फोटोग्राफी से पैसे कमाने के 5 तरीके के बारे बताने जा रहा हूँ जिसको पढ़के आपको idea आ जाएगा की फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए जाते है तो चलिये जानते हैं।

  • Image को sell करके पैसे कमाए ?
  • खुद का studio को open करके पैसे कमाए ?
  • Modeling Photography से पैसे कमाए ?
  • Wedding फोटोग्राफी से पैसे कमाए ?
  • अपने फोटोग्राफी ब्लॉग बना के पैसे कमाए ?

Image Sell करके पैसे कमाए ?

दोस्तो फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिस्ट मे सबसे पहले आपको Image ko sell karke Paise कमाने का तरीका के बारे मे बताने जा रहा हूँ और आज के समय मे ये सबसे ज्यड़ा popular तरीका है फोटो ग्राफी से पैसे कमाने के लिए। दरअसल आप जब अपने फोटोग्राफी कार्य मे जो काम करेंगे यानि की आगर आपने किसी का image को क्लिक किया तो आप उस image को online sell कर सकते हैं और इसी sell से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Image Sell करके पैसे कमाए ?

Online image kaise sell kare ये सबसे बड़ा सवाल हैं लेकिन मैं आपको कुछ website के नाम बताने वाला हूँ जहां पर आप खुद से खींचे हुए image को सेल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आपको इन website पर जाना हैं और अपना account बना लेना हैं फिर आप अपने खींचे हुए image को upload करना हैं और उसका Price सेट करना हैं जैसे 2$, 5$, 10$ या इससे अधिक भी सेट कर सकते हैं। यहाँ पर ही आप अपने bank account details भी add करने हैं।

इसके बाद अगर कोई आदमी उस वैबसाइट पर आता हैं और आपके उस इमेज को पसंद करता हैं तो वो उस image के लिए pay करके उस image को download कर सकते है।

5 Website To Sell Your Image

1. ShutterStock

shutterstock एक online image साइट है जहां से आप Copyright free images को download कर सकते हैं। आप यहा Online Image को sell कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना Profile create करना होगा उसके बाद आप अपने फोटो को यहा पर बेच सकते हैं।

2. Adbobe stock

Adobe Stock पर भी आप अपने image को sell कर सकते हैं यहा पर आप अपने द्वारा खुचे गए images को sell करके पैसे कमा सकते हैं। आपको अपना Profile create करना होगा उसके बाद आप अपने फोटो को यहा पर बेच सकते हैं।

3. Alamy

Alamy भी एक रोयालिटी फ्री इमेज साइट हैं जहा से आप इमेज को free or pay करके image को download कर सकते हैं । अगर आप आपको भी images बेचनी हैं तो आप यहा पर कोशिश कर सकते हैं।

4. Photo Shelter

Photoshelter ही एक online image साइट हैं जहा पर बहुत ही image उपलब्ध हैं आप भी यहा पर अपना image डाल के पैसे कमा सकते हैं।

5. Foto Moto

foto Moto पर भी आप अपना images को sell कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। image sell करने के लिस्ट मे ये हमारा लास्ट वैबसाइट था जहां पर आप खुद से खिचा गया फोटो को बेच सकते हैं।

उपर दी गयी वेबसाइटो से photo sell karke paise कमा सकते हो आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

Also Read :

    1. यूआरएल शोर्टनर  से पैसे कैसे कमाए 
    2. घर बैठे पैसे कमाने के तरीके 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *