URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए

URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए – FutureTricks 2021

 

url short karke paise kamaye

 

हेलो दोस्तों,

इसकी शुरुआत 2002 में हो गयी थी लेकिन यह 2009 में पूरी तरह ट्रेंड करने लगा था। जिस तरह से technology में प्रत्येक दिन कुछ नया होता है जिससे हमारी लाइफ में उपयोग होने वाले हर चीज़ का नवीनीकरण होता जा रहा है। इसी क्रम में सबसे ज़्यादा उपयोग में लाये जाने वाले website के URL shortener के बारे में हैं जो समय के साथ है।

आज मैं URL shortener की जानकारी को तो बताऊंगा और इसके माध्यम से पैसे कैसे कमा सकतें हैं वह भी बताने वाला हूँ। URL shortening service आपके यूआरएल को छोटा करने के लिए होती है आपको online पर इसके लिए बहुत संख्या में third party website मिलतीं हैं। इन website के माध्यम से किसी भी long url को छोटा किया जाता है।

friends, अगर पैसे कमाने की बात आती है तो हर इंसान चाहता है कि वह भी पैसे कमाये । क्योंकि बिना पैसों के हम अपने जरूरतमंद के सामानों को पूरा नही कर सकते हैं । इसलिये हर इंसान को पैसों की जरूरत है । लेकिन, आपके मन मे ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ‘पैसा’ कमाया कैसे जाए ?

आपको बताना चाहूँगा की पैसे कमाने के लिए दुनिया में बहुत सारे तरीके हैं । लेकिन, सिर्फ आपको उस काम के बारे में सही तरीका मालूम होना चाहिए । तभी आप कोई भी काम करके पैसा कमा सकते हैं। तो इसलिए आज हम इस लेख में link shorten से पैसे कमाने के तरीका बता रहा हूँ ।

अगर आप चाहते हैं कि बिना कोई ज्यादा मेहनत के काम किये क्या हम पैसा कमा सकते हैं ? जी हाँ आप बहुत ही आसान काम करके रोजाना $5 – $20 dollar easy तरीक़े से कमा सकते हैं ।

Link shortner का इस्तेमाल कैसे करते हैं

link short का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । इसके इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको link shortener के वेबसाइट पर जाकर आपको उसमे अपना Account बनाना पड़ता है । उसके बाद आपको उस वेबसाइट में Log in करना पड़ता है। अब link को short करने के लिए उस वेबसाइट में एक tool के option दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी लिंक को short कर सकते हैं।

Link को short करने से पहले आपको किसी भी चीज के एक link को copy करना पड़ता है आप कोई भी video,movies,music इत्यादि के लिंक को copy कर सकते हैं और उस copy किये हुए लिंक को ‘link short’ के वेबसाइट के tool में past कर दिया जाता है तथा उसको short कर लिए जाते हैं।

जब आप उस short किये हुए लिंक को लोगों से share करते हैं और जब वह लोग उस link पर click करके आपके द्वारा भेजे गए सामग्री को open करता है, तो आपको उसके बदले इनकम होती है ।

link short website से पैसा कमाने के जरूरी चीजें

बहुत से लोगों का लगभग ये सवाल होता है कि link short website से पैसा कमाने के लिए हमारे पास क्या सब चीजें होना चाहिये ? तो इसके लिए आपको बताना चाहूँगा की इससे पैसे कमाने के लिए आपको न ही कोई skill और degree की जरूरत पड़ती है। फिर भी कुछ सामग्री की आवश्कता होती है जो निम्न है :-

आपके पास कोई भी एक Android मोबाइल होना चाहिए ।
आपके Mobile में Internet connection भी जरूरी है ।
\
आपको थोड़ा-बहुत इन्टरनेट का basic जानकारी होना चाहिए ।
आपको सोशल मीडिया के कुछ knowledge भी होना चाहिए उदाहरण के लिए whatsapp और Facebook, twitter इत्यादि ।
आपके पास किसी भी Bank में एक आपके नाम से bank Account होना चाहिए ।
एक pan card भी होना आवश्यक है क्योंकि बहुत बार कुछ ऐसे काम में आपको pan card की जरूरत पड़ सकती है अगर आपके पास ये सभी सामान है तो आप आसानी से linkshort website से  part-time काम करके कमा सकते हैं।

Best url shortener website list – 2020

अभी भी इंटरनेट पर Link short करके पैसा कमाने के लिए हज़ारों website मौजूद हैं । लेकिन, आपको मालूम होनी चाहिए कि इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी Fake और Scam वेबसाइट भी है जो आपसे काम तो ले लेती है लेकिन, आपको पैसे नही देती है।

 

so, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे link shortener वेबसाइट के नाम की list बताएंगे जिससे आप तो अच्छी-खासी पैसे तो कमा ही सकते हैं और साथ ही 100% Trust तथा Popular वेबसाइट भी है ।

 

best url shortner website

 

यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि url shortener websites se paise kaise kamaye जाते है अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी आपको पसंद आयी तो social media पर शेयर करे |

इन्हें भी पढ़े –

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *