What Is Blogging in Hindi? 2024
What Is Blogging in Hindi? 2024
यदि आपको किसी चीज के बारे में जानकारी है और आप चाहते हैं कि इन्टरनेट की सहायता से इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकें तो आप इसके लिए एक ब्लॉग बना सकते हैं. आप ये ब्लॉग फ्री में भी बना सकते हैं या फिर वर्डप्रेस पर पेड भी बना सकते हैं.
यदि आप अपने ब्लॉग पर किसी चीज के बारे में लिखते हैं और लोग इसे पढ़ते हैं तो इसका मतलब है कि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं.
जैसे कि हमने अभी अपने ब्लॉग पर ये पोस्ट लिखा है और आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और आप इस ब्लॉग का एक रीडर हैं.
क्या ब्लॉग बनाना फ्री है ?
जी हाँ, ये फ्री है यदि आप गूगल के टूल blogspot का उपयोग करते हैं तो… इसके जरिये आप ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर पोस्ट कर सकते हैं साथ ही Google Adsense की सहायता से Ad भी शो कर सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रूपये नहीं देना होगा.
लेकिन जब आप इसमें थोड़े पुराना हो जाते हैं तो आप कस्टम डोमेन लेंगे .. या फिर अपने ब्लॉग के लिए अलग से होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर आयेंगे तो आपको निश्चित रूप से इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे.
Bloggers के बारे में कोई limits है तो क्या है?
दोस्तों आज मोबाइल फोन का जमाना है हर कोई किसी ना किसी वजह से internet के साथ जुड़ा हुआ है। इस कारण मैं आपको इसके लिमिटेशन के बारे में भी बता रहा हूँ ।
अगर आप मोबाइल से कोई पोस्ट शेयर करते है तो आपका जो Image फ़ाइल है वह 250 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इस पर आप अपने मन से कितना भी समय तक फ्री में अकाउंट बना सकते हैं । और कितना भी ब्लॉग बना सकते हैं। इसमें आपको 2000 लेवल तक बनाने का limitations है। इस पर आप जितना चाहे post लिख सकते है ।
इसमें जो पोस्ट लिखते हैं वह खुद का होना जरूरी है नहीं तो आपको future में problem हो सकती है।
ब्लॉग का Purpose क्या है ?
एक ब्लॉग शुरू करने के कई कारण हो सकते है कई व्यक्ति ब्लॉग को पर्सनल इस्तेमाल के लिए शुरू करते है तो कुछ इसे बिज़नेस या किसी प्रोजेक्ट के लिए करते है।
यदि हम बात करे कि एक ब्लॉग शुरू करने के मुख्य उदेश्य क्या है तो इसका सीधा उत्तर होगा, लोगो को किसी भी विषय पर ऑनलाइन जानकारी उपलबध कराना है। तथा ब्लॉग के माध्यम से audiance को target करना यानि ब्लॉग से लोगो को connect करना और अपने पाठको के लिए बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराना।
अगर आपके पास किसी टॉपिक पर information है तो आप blogging करना शुरू कर सकते है।
और अगर किसी नए बिज़नेस की शुरुवात की गयी है तो एक ब्लॉग आपकी Brand को Build करने में बेहद मदद करता है। यह client को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने में मदद करता है। और इसका सीधा मतलब बिज़नेस को आगे ले जाना तथा ब्रांड को और अत्यधिक लोक-प्रिय बनाना है।
ब्लॉगिंग के फायदे क्या है ?
ब्लॉगिंग फील्ड में आपको कई प्रकार से लाभ मिलते है —
यह एक ऐसा मंच है जहाँ आप ब्लॉग पर लेखन के द्वारा पॉपुलर व्यक्ति के रूप में जाने जा सकते है।
आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है, यह बिलकुल आपके जॉब की तरह ही होगा, परन्तु इसके मालिक आप स्वंय होंगे।
जो एक freelancer content writer है वे चाहे तो दूसरे वेबसाइट पर writing कर के पैसा कमा सकते है।
अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के जरिये से एक ब्लॉग/वेबसाइट शुरू कर सकते है और अपने product को sell कर सकते है।
ब्लॉग के प्रकार :
ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं, उनके प्रकार केवल उनकी सामग्री (कंटेंट) के आधार पर नहीं बल्कि उन्हें किस प्रकार प्रस्तुत किया जाना है या लिखा जाना है, पर भी निर्भर करते हैं।
ब्लॉगस के विभिन्न प्रकार को नीचे वर्गीकृत किया गया हैं:
1. व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog) : इस प्रकार के ब्लॉग में एक व्यक्ति की व्यक्तिगत चालू डायरी या कमेंट्री होती है, अधिकतर लोग ऑनलाइन डायरी लिखने के शौक़ीन होते हैं वो इसी प्रकार में आता है।
2. सहयोगात्मक ब्लॉग अथवा ग्रुप ब्लॉग (Collaborative Blog Or Group Blog) : यह वह ब्लॉग है जिसमें पोस्ट एक या एक से अधिक लेखकों द्वरा प्रकाशित होती है। ज्यादातर हाई-प्रोफाइल सहयोगात्मक ब्लॉग एक थीम के चारों और आधारित होती हैं जैसे की राजनीती, बॉलीवुड या नयी तकनीक इत्यादि।
3. माइक्रोब्लोगिंग (Micro Blogging) : माइक्रोब्लोगिंग डिजिटल जानकारियों को छोटे-छोटे हिस्सों में प्रदर्शित करने का तरीका है जो पाठ, चित्र, लिंक एवं अन्य मिडिया के रूप में जो इंटरनेट पर उपलब्ध है। माइक्रो ब्लोगिंग एक पोर्टेबल संचार व्यवस्था है जिसे कई लोगों ने जैविक और सहज महसूस कर सार्वजनिक कल्पना का दर्जा हासिल करा लिया है जैसे ट्विटर और फेसबुक.
4. कॉर्पोरेट ब्लॉग (Corporate Blog) : एक ब्लॉग प्राइवेट या बिजनस कार्य के लिए भी बनाया जा सकता है। बिजनस में आपसी संवाद बढ़ाने या फिर मार्केटिंग, ब्रांडिंग, और पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने के काम आता है।
5. अग्रीग्रेटेड ब्लॉग (Aggregated Blog) : इस तरह के ब्लॉग में ऑर्गेनाइजेशन या व्यक्तिगत तौर पर कुछ लोग एक विषय पर जानकारी एकत्रित करके पाठकों को संयुक्त जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। इससे पाठक अपने मनपसन्द विषय को पढने में समय लगा सकता है, न की व्यर्थ की जानकारी को जुटाने में। हिंदी अग्रीग्रेटेड ब्लॉग उदाहरण : हमारीवाणी, ब्लोग्वार्ता, ब्लोग्सेतु, चर्चामंच आदि।
6. Genre ब्लॉग : इस श्रेणी में वह ब्लॉग आते हैं जो किसी टॉपिक पर केन्द्रित होते हैं जैसे – राजनेतिक, स्वास्थ्य, फैशन, किताबें, तकनीक, आदि। आजकल कैसे करें? आदि के ब्लॉगस काफी प्रचलित हो रहे हैं। जिसमे दो आम प्रकार के ब्लॉग है – आर्ट ब्लॉग एवं म्यूजिक ब्लॉग।
ब्लॉगर (Blogger) कौन होता हैं ?
ब्लॉग में किसी भी तरह की एक्टिविटी करने वाला ब्लॉगर (Blogger)कहलाता है।
ब्लॉग को बनाने वाला, डिज़ाइन और सेटअप करने वाला, या ब्लॉग पर पोस्ट लिखने वाला और उसको अपडेट करने वाला ही ब्लॉगर होता हैं।
ब्लॉग्गिंग के बारे में और जानना चाहते है तो दोस्तों के साथ शेयर करे
और पढ़े – online पैसे कमाने के टिप्स हिंदी में