वर्डप्रेस क्या है – What Is WordPress In Hindi 2024
दोस्तों अगर आप अपनी एक न्यू वर्डप्रेस वेबसाइट स्टार्ट ( new word press website start ) करना चाहते हैं या फिर आप पुराने ब्लॉगर हैं और वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग को शिफ्ट करना चाहते हैं या फिर आपको ई कॉमर्स वेबसाइट ( E Commerce website ) वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के ऊपर बनाना चाहते हैं तो यहां पर इस ‘wordpress kya hai tutorial in hindi’ पोस्ट के अंदर में आपको वह सारी ही जानकारी देने वाला हूं जो कि आपको जानना जरूरी है और जिससे आपकी मदद हो पाएगी
wordpress kya hai tutorial in hindi
WordPress ब्लॉगिंग
अगर आपको Blog कर रहे हैं तो आपने WordPress का नाम जरूर सुना होगा और आपने यह भी देखा होगा कि सभी Top Blogger अपने Blog को WordPress में ही बनाते हैं। इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करने के लिए सिर्फ यही प्लेटफार्म नहीं है इसके अलावा एक और प्लेटफार्म भी है जो की बहुत पॉपुलर है जिसको Blogger.Com कहते हैं जो कि Google के द्वारा फ्री सर्विस है। और दूसरा पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म WordPress है।
Blogger.Com एक ऐसा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है आप फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते । हैं लेकिन अगर आप WordPress का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको अपने Doamin और एक वेबसाइट Hosting की जरूरत पड़ती है।
अगर आप बिल्कुल नए Blogger है तो आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत Blogger.Com से करें क्योंकि यह फ़्री है और धीरे-धीरे आपको इसका अनुभव हो जाएगा की इंटरनेट पर कैसे आर्टिकल लिखे जाते हैं और इन को कैसे Manage किया जाता है। इस तरह के सारे काम आप सीख जाएंगे तो उसके बाद में आप WordPress पर अपनी वेबसाइट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
WordPress क्या है?
साधारणता WordPress एक PHP और MySQL से बनी हुई Open Source CMS है। WordPress को एक Web Host में इंस्टाल किया जाता है। जिससे कि आप जितने भी Photo, Document और Link अपनी वेबसाइट पर डालते हैं वह एक जगह पर Store किया जा सके। WordPress के भी दो वर्जन है एक जिसमें आप फ्री में वेबसाइट चला सकते हैं और दूसरा जिसमें Hosting की जरुरत पड़ती है।
WordPress एक बहुत ही पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है बहुत सी कंपनी अपनी Official Website बनाने के लिए इसी का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपना ब्लॉग को WordPress.Org पर बनाना चाहते हैं तब आप को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है
और आप ऐसा ही ब्लॉग बनाए जिससे कि आप उससे वेबसाइट से होने वाली कमाई से अपनी वेबसाइट की Hosting और उस पर किया हुआ खर्चा पूरा कर पाए। सबसे पहले WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Web Hosting की जरुरत पड़ती है। इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी कंपनी मिल जाएंगे की जो आपको सस्ते दाम में Hosting का ऑफर देती है वहां पर आप Web Hosting खरीद सकते हैं।
अगर हम बात करें कि इन दोनों में से किसका ज्यादा उपयोग किया जाता है तो हम आपको बता दें कि WordPress.Org का लोग बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं अगर आप एक बिजनेस ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप WordPress.Org पर शुरू कर सकते हैं।
WordPress पर बहुत ही आसानी से कंटेंट लिखा और पब्लिक किया जा सकता है। अगर Popularity की बात करें कि आज के इस समय WordPress दुनिया की एक नंबर की Self Hosting Login Tool है। इसका उपयोग करने वालो कि संख्या पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। WordPress को ब्लॉगिंग की दुनिया का मास्टर माना जाता है। आज के दौर में WordPress के बिना हम ब्लॉगिंग की कल्पना भी नहीं कर सकते।
वर्डप्रेस का क्या महत्व है – Importance of WordPress in Hindi
वेबसाइट के पेज में कांटेंट्स और डिज़ाइन के लिए हर काम खुद नही करना पड़ता जैसे थीम लगाना, mobile responsive theme, plugins बने बनाए मिल जाते है और बस उन्हें इंस्टॉल करके प्रयोग करना होता है और आप किसी भी तरह की वेबसाइट बनाकर उसे अपने तरह से customize करके create कर सकते है Blogging करने वाले अक्सर वर्डप्रेस के नाम से परीचित होते है क्योकि बलॉगिंग की शुरुआत google के प्रोडक्ट्स ब्लॉगर से ही बहुत से लोग करते है लेकिन आगे वर्डप्रेस की जरूरत पड़ ही जाती है वर्डप्रेस को हर कोई पसन्द करता है अपनी Blog करने में या अपनी Website Creat करने में
WordPress में काम करने के लिए plugins की जरूरत पड़ती है नीचे दिए गई लिस्ट में सबसे उपयोगी plugin की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहा हुँ
- Google Analyst – ट्रेफिक पर नजर रखने मे हेल्पफुल है ।
- Contact Form – विजिट कमेंट Except करने के लिए ये फॉर्म प्रोवाइड करता है।
- Yoast seo – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बेस्ट प्लगइन
- Jet pack – social media साईट पर डायरेक्ट पोस्ट शेयर करने में काम आता है
- One signal push Notification – सब्सक्राइब को पोस्ट पब्लिस और अपडेट करने पर नोटिफिकेशन भेजने के लिए
WordPress प्लगिन क्या होता है?
WordPress Plugin के कारण ही WordPress इतना पॉपुलर है क्योंकि आप इसमें Plugin की मदद से बहुत ज्यादा एडिटिंग कर सकते हैं जिसकी वजह से यह पॉपुलर हो जा रहा है और आपको इसके इतने Plugin मिल जाएगा कि आप सोच भी नहीं सकते। जो चीज आप एडिटिंग करना चाहते हैं वह Plugin आप इंस्टॉल कर सकते हैं। जैसा कि आप अपने प्ले स्टोर से Android मोबाइल की एप्लीकेशन अपनी जरूरत के हिसाब से Install करते हैं उसी तरह WordPress में भी आप कोई भी Plugin इंस्टाल करके अपने WordPress वेबसाइट में एडिटिंग कर सकते हैं।
Plugin को अगर आप सीधी भाषा में समझें तो यह एक तरह का Feature होता है इसको इंस्टाल करके आप अपने ब्लॉग में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। Blogger.Com पर बने ब्लॉग में ऐसा करने के लिए कोई ऐसा Plugin नहीं है। इसके लिए आपको उसके Templates को ही एडिट करना होता है। अगर WordPress Plugin की बात करें तो आप को करीबन 45,000 Plugin WordPress में मिल जाएंगे। इसके अलावा Third Party Plugin और Premium Plugin भी Available है। अगर WordPress पर Plugin ना होता तो शायद वह इतना पॉपुलर नहीं हो पाता।
हम आशा करते है कि इस पोस्ट में wordpress blog kaise banaye आपको पसंद आया होगा पसंद आया तो social media पर अपने दोस्तों और स्टूडेंट्स के साथ शेयर जरुर करे आपको इसी तरह प्रतिदिन इम्पोर्टेन्ट आर्टिकल आयेंगे डेली वेबसाइट विजिट करते रहे
यह भी पढ़े –