Pvc Aadhar Card कैसे बनवाये Apply Online Uidai की नई सुविधा
Hello Friends,
आधार के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा हर भारतीय का आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा बनाया जाता है जिसमे हर आदमी को 12 अंको का नंबर दिया जाता है वह यूनिक होता है आपके लिए इतना बहुत है आप सभी जानते है हम अपने मुख्य विषय पर चलते है Plastic Aadhar card kaise banwaye इसके बारे जानेगे आप लोगो ने अपने आधार कार्ड को प्रिंट कराया होगा और उसे कार्ड के रूप में लेमिनेशन कराया होगा
Aadhar card ko print kaise kraye aur plastic card ko kaise print karaye is bare me aapne jrur suna hoga.
लेकिन में आपको आज एक ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिससे आप घर बैठे अपना Plastic Aadhar card मंगवा सकते है आपको कही जाने की जरुरत नही आईए जानते है पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप –
प्लास्टिक आधार कार्ड क्या है (what is Plastic Aadhar card)?
UIDAI द्वारा एक नई सुविधा चालू की गयी है इस सुविधा के द्वारा कोई भी भारतीय नागरिक घर बैठे नया प्लास्टिक आधार कार्ड या डिजिटल आधार कार्ड मंगा सकता है लेकिन में आपको बता दू यह सर्विस पेड paid है घर पर कार्ड मंगाने के लिए आपको ₹50/-(inclusive of GST & Speed post charges) देने होंगे
प्लास्टिक आधार कार्ड – Plastic Aadhar card अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का होगा यह ATM की तरह होगा इसमें UIDAI द्वारा कई सिक्यूरिटी भी दी गयी है प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन Print PVC Aadhaar card Online जैसे –
Feature of plastic aadhar card –
- Digitally signed Secure QR code
- Hologram
- Ghost image & Micro Text
- Guilloche pattern and etc.
Plastic aadhar card के लिए कैसे Apply करे –
1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में आधार की वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click here
2. uidai की वेबसाइट पर आने के बाद Get aadhar का आप्शन दिख रहा होगा इसी के निचे बहुत सारे आप्शन आ रहे है इनमे निचे की तरफ Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है आपके सामने निचे दिया गया पेज ओपन होगा
3. अब आपको इसमें दिए गये कॉलम की पूर्ती करनी है पहले कॉलम में आधार नंबर या वेर्तुअल नंबर या एनरोलमेंट नंबर इन तीनो में से कोई सा भी डाल सकते है
4. आधार नंबर डालने के बाद सिक्यूरिटी कोड डालना है इसके बाद एक आप्शन और है आधार के साथ आपका mobile नंबर जुड़ा हुआ है तो आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है अगर आपका आधार mobile नंबर से नही जुड़ा हुआ है तो आपको उस कॉलम पर क्लिक करना है
My Mobile number is not registered इस के चेक बॉक्स पर टिक करना है क्लिक करते ही non – registered mobile नंबर डालने है जो वर्तमान में आपके पास है इसके बाद Send OTP पर click करना है
5. OTP को डालने के बाद term & conditions ko accept करे और submit पर क्लिक करे
6.अब आपके सामने आधार का preview show होगा जिसमे आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि, और घर का पता show होगा दी गयी जानकारी को चेक करले अगर जानकारी सही नही है तो आधार सेंटर पर जाकर सही कराए
जानकारी सही है तो make payment पर क्लिक करे
7. आपके सामने पेमेंट के आप्शन आ जायेंगे credit card/debit card, internet banking, या upi से पेमेंट कर सकते है पमेंट के बाद payment receipt download कर ले इसमें SRN NO.दिया होगा इससे स्टेटस चेक कर सकते है
8. plastic Aadhar card आपके घर पर डाक के द्वारा आ जायेगा घर के पते पर pvc card स्पीड पोस्ट के जरिये आएगा
note – PVC Aadhar Card cash on delivery अभी उपलब्ध नही है पमेंट ऑनलाइन ही करना होगा
हम समझते है कि अब आप aadhar pvc card के लिए अप्लाई करना सिख गये होंगे तथा कोई समस्या आये तो हमे कमेंट करके बताये हम आपकी मदद करके ख़ुशी होगी जानकारी अच्छी लगी तो social media facebook whatsapp teligram share जरुर करे