Contents
Youtube Channel kaise Banaye in Hindi
दोस्तों, आज का topic Youtube Par Channel kaise Banaye है | जैसा की हम जानते हैं youtube एक video sharing service है | जिसके माध्यम से लोग अपने बाते या ज्ञान वीडियो के माध्यम से पूरी दुनिया में साझा करते है | यूट्यूब गूगल का ही एक product है और लगभग सभी लोग जो इंटरनेट चलते है वो जानते हैं की गूगल कितनी बड़ी कम्पनी है | तो यह पर fraud होगा ऐसा कोई सवाल ही नही है | google ने youtube को videos देखने के लिए ही बनाया है जिस पर vedios भी हमारे द्वारा ही अपलोड किया जाता है | और हम यह काम करके पैसे भी कमा सकते हैं |
YouTube क्या है What is YouTube
YouTube भी Facebook, Twitter, LinkedIn की तरह एक Social Networking Website है. YouTube की शुरुआत Chad Hurley, Steve Chen और Javed Karim ने 2005 में किया था. Youtube के ये तीनो Young Founder पहले Paypal के लिया काम करते थे.
YouTube पर सबसे पहला Video इसके Co-Founder Javed Karim ने “Me at the Zoo” के नाम से 23 April 2005 में Upload किया था. इस Video को Post Update किये जाने तक 42 Million Views मिल चूका है.
लेकिन कुछ दिनों बाद Google ने YouTube को 1.65 Billion Dollar में 13 November 2006 में Purchase कर लिया.
youtube के बारे में ध्यान देने वाली बातें –
- आज YouTube, Google की ही एक Service है.
- Youtube पर Article Post नहीं कर सकते हो.
- Youtube Channel Create कर Videos Upload कर सकते हैं.
- लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आपका Video YouTube के Guidelines को follow कर रहा हो.
- YouTube पर Videos Upload करने वाले को Youtuber कहते हैं.
- कई ऐसे Youtuber हैं जो Youtube पर Video Upload कर बहुत अच्छी Income कर रहे हैं.
- कई लोगो का तो Main पैसा और जो कमाई है वो youtube ही है.
YouTube पर चैनल कैसे बनाये : How to create youtube channel ?
जैसा की मै आपको पहले ही बता चूका हु की youtube channel बनाने के लिए आपको एक gmail id की जरूरत पड़ेगी | अगर आपके पास पहले से ही gmail id बना है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको gmail id बनानी नहीं आती तो हमारे blog पर देखे : gmail account kaise banaye को पढ़ सकते हो
Step 1 : सबसे पहले आपको गूगल पर Youtube लिखकर search करना होगा या फिर आप youtube.com टाइप करके enter करे। तो आपके screen में कुछ इंटरफ़ेस आ जायेगा।
Step 2 : अब आपको right side में SIGN IN का button दिख रहा होगा उसे press करके अपने gmail id से sign in कर लीजिये।
Step 3 : जैसे ही log in हो जायेगा आपको right side में gmail id वाली image दिखेगा उस पर click करे , तो कई सरे ऑप्शन आपको दिखाई देगा अब आप My channel वाली ऑप्शन पर click करे।
Step 4 : My Channel पर click करने के बाद आपको Create Channel का ऑप्शन मिलेगा | तो अब आप Create Channel वाले button को press कर दीजिये।
Step 5 : अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसपर Customize Channel का ऑप्शन रहेगा जहा से आप अपने चैनल का नाम, Logo , Channel Art सबकुछ setup कर सकते है।
ये सरे steps complete करने के बाद और logo वगैरह लगाने के बाद आपका चैनल completly तैयार हो चूका है अब आप videos बनाकर upload कर सकते है।
फोटो थम्बनेल बनाने वाला ऐप्स – youtube thambnail Banane Ke Apps
- Canva application
- picsart
- pixel lab etc.
ये पोपुलर इमेज बनाने वाले अप्प्स है आप इन Photo Banane Ke Apps Downlod कर सकते है ओर फोटो सजाने मे उपयोग कर सकते है लगभग आपने जितनी भी सुन्दर तम्बबेलन देखी है जो Android Mobile से बनाई गई है वो लोग इन Software का उपयोग करते है
आप इन Application को पुरी जानकारी के साथ जान लेना है उसके बाद आपको जो भी ऐप्प पसन्द आता है उस को Downloading कर लेना है ओर फिर आसानी से आप उसका उपयोग कर सकते है ओर तम्बबेलन बना सकते है बड़ी आसानी से
अगर आपको PicsArt image Editor और PixelLab ऐप्प चाहिये तो आप Downloading कर install कर सकते है यह Software किस तरह की थम्बनेल बनाता है वो आप youtube पर Video देख सकते है ओर इस मे कौनसे कौनसे Features Function है वो आप वो भी देख ओर Install कर सकते है
Conclusion :
दोस्तों आज हमने youtube पर channel बनाना सिख लिया है | तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताये, आशा करता हु की आपको सारी बातें समझ में आ गयी हो अगर कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो अपना सवाल कमेंट करके पूछ सकते हैं |