Google Adsense क्या है जाने पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप एक ब्लॉगर हैं और advertising से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा ads network आपके ब्लॉग के लिए सही है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।अभी ब्लॉगिंग कैरियर में बहुत सारे Advertising networks मौजूद हैं। जिसमे google adsense का नाम सबसे प्रथम में आता है।
यह दुनिया का सबसे अच्छा Ad network है और इसे सबसे बड़ा Ad Network माना जाता है। यह आपके audience के लिए high-quality और right ads पेश करता है।

Google Adsense kya hai adsense se paise kaise kamaye 2024

google adsense kya hai in hindi

Internet की दुनिया से online पैसा कमाने के लिए आपको Google adsense के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा google adsense का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप एक नए youtuber, blogger या फिर internet से online पैसे कमाने की इच्छा रखते है तो आपको google adsense के बारे में पता होना चाहिए।

नही तो आपके लिए internet पर काम करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यही internet से हज़ारो और लाखों रुपये कमाने का रास्ता है। आपके लिए यहाँ पर ये जानना भी बहुत जरूरी है कि google पहले सिर्फ english content पर ही “google adsense ads” दिखता था ।लेकिन 2014 में google adsense की तरफ़ से एक updates आया जिसमे hindi posts पर भी ads लगाने की policy लागू की गई।

जिसके बाद हिंदी ब्लॉगर की सँख्या में इजाफा हुआ और आज हिंदी blogger लाखों रुपये Blogging से कमा रहे है। हम आपको बता दे की जितने भी Youtuber और blogger है वो सब online earn money करने के लिए adsense का ही इस्तेमाल करते है। क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा plateform है।

वैसे तो internet पर और भी बहुत सारे online पैसा कमाने के programs है। परंतु google adsense इनमे से सबसे famous है। क्योंकि एक तो यह ज्यादा पैसे देता है और दूसरा यह एक विश्वसनीय plateform है इसमें किसी तरह का कोई risk नही है। इसलिए आप google adsense से जुड़कर आराम से पैसा कमा सकते है।

लेकिन इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर या फिर YouTube पर videos अपलोड करके हम पैसे नही कमा सकते है। जिस प्रकार हर काम के लिए मेहनत करना पड़ता है उसके बाद सफलता मिलती है। ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन ये सिर्फ आपके दिमाग की मेहनत होंगी। यहाँ बस आपको स्मार्ट वर्क करना है न फिजिकल वर्क।

Google Adense kya hai

गूगल ऐडसेंस एक ऐसी कंपनी है जो आपको अपने वेबसाइट, यूट्यूब चैनल अथवा मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखाने के पैसे देती है। आपके बनाए गए प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिखाया जाएगा या नहीं इसके भी कुछ अपने नियम और शर्त हैं।

इस कंपनी से आज तक भुगतान से जुड़ी कोई समस्या नहीं आई। इसका मतलब यह है कि आप जितना कमाते हैं आपको बैंक अकाउंट में हर महीने के 21 तारीख को मिल जाता है और इसमें आज तक किसी प्रकार की किसी को भी कोई परेशानी नहीं आई।

गूगल कितना भुगतान करता है

जब आपके अकाउंट पर $100 हो जाते हैं तब आपको गूगल ऐडसेंस आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेजता है।

1 डॉलर का मूल्य वर्तमान में 70 रूपए चल रहा है।
इसका मतलब तकरीबन ₹7000 होने पर गूगल ऐडसेंस आपको भुगतान करता है।
आपके द्वारा ऑनलाइन किए गए कमाई का सारा पैसा गूगल आपको नहीं देता।
गूगल विज्ञापन दाता से भी पैसे लेता है और आप से भी।
गूगल विज्ञापन दाता से तो पैसा मोटे तौर पर लेता ही है किंतु आपके द्वारा कमाई किए गए 100 में से 32% भाग अपने पास रखता है और 68% भाग आपको भुगतान करता है।

परंतु निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कंपनी जितना दिखाती है उतना ही करती है। परंतु मार्केट में जितनी और कंपनियां है सब के सब किसी न किसी विवाद से जुड़े हुए हैं और लोगों को परेशानी आती रहती है। इस कंपनी में आज तक भुगतान से जुड़ी कोई समस्या खड़ी नहीं हुई है।

Adsense को कैसे Use करें

Google Adsense से Money Earn करने के लिए सबसे पहले आपको एक Website या Youtube channel की जरूरत होगी यदि आपके पास यह है तो में आपको बता दूँ की Website कम से कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए और यदि Youtube channel है तो उस पर कम से कम 10000 video view होने चाहिए तभी आप Adsense का Use कर सकते है
उसके बाद आप Google Adsense Account बनाएं अपनी Google ID से आप Google Adsense login कर सकते है

  • Google Adsense login
  • My ad /Ad Unit
  • New ad unit
  • choose types link/text/display
  • get code
  • अब इस code को आप Html/JavaScript Widget में लगा सकते है
  • कुछ time में ही ad show होने लगेंगे
  • Google Adsense world का सबसे बड़ा और ज्यादा pay करने बाला Cost Per Click Advertisement Program है इस लिए आप अपनी website पर Google Adsense का ही use करें

Google Adsense से एक Click पर कितनी Earning होती है

  • Google Adsense से एक click पर होने वाली Earning को Cost Per click या CPC कहते है और Google Adsense CPC इन चीज़ों पर Depend करती है
  • Visitor Location यानि visitor कहाँ से आया है
  • Keyword जिस topic पर आपका page है
  • Google Adsense के ad को लगाने की location
    उस ad पर बिताया समय

Visitor location में United State या अन्य अच्छी जगह यानि जहाँ पर $ चलते हों उस जगह पर CPC सबसे ज्यादा होती है और Asian देशों से आये visitor के लिए सबसे कम होती है Keyword में आपको High paying keyword choose करना पड़ेगा जैसे technology के बारे में कोई भी topic world में सबसे ज्यादा Google Adsense की cpc insurance के Topic पर मिलती है

ad Placement यानि Google Adsense के ad को website पर लगाने की जगह यदि आप top पर और sidebar में Adsense का ad लगते है तो आपको अच्छी CPC मिल जाती है Visitor आपकी website पर लगे Google Adsense के ad पर click करने के बाद उस पर कितना टाइम बिताता है उसके हिसाब से cpc कम ज्यादा हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *