Facebook Page से पैसे कैसे कमाए 2024? जानें
सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक (Facebook) केवल दोस्तों से गूफ्तगू करने तक ही सीमित नहीं है. फेसबुक के जरिए आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते हैं. FB Page से पैसे कैसे कमाए 2024? Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye?
अपने बिजनेस तेजी से बढ़ाना चाहता हैं, तो कहीं भागदौड़ करने के बजाए फेसबुक जैसी साइट्स की हेल्प लें. यहां ऐड्स प्लेस करके या अपना अकाउंट बनाकर आप कम टाइम और बिना किसी निवेश के ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर सकते हैं.
Facebook क्या है – What is Facebook in Hindi
वैसे तो आप सभी लोग फेसबुक से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे लेकिन फिर भी मैं आपको यहां पर जानकारी के लिए कुछ बेसिक इंट्रोडक्शन दे रहा हूं। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो कि अभी के समय में नंबर एक पर है वही है विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में भी गिना जाता है।
फेसबुक के जरिए अपने मित्रों और परिवार से कनेक्टेड रह सकते हैं और नए मित्र भी बना सकते है। फेसबुक पर अरबो लोग मौजूद है जिसके कारण यह एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस भी है। फेसबुक कुछ देशों को छोड़कर पूरी दुनिया में उपयोग की जाती है। टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है
जिस कारण यह पूरी तरह से विश्वसनीय और सुरक्षित भी है। फेसबुक का निर्माण मुख्य रूप से करीब आज से 15 साल पहले यानी कि 4 फरवरी 2004 में माना जाता है। फेसबुक दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई कंपनियों में से एक है और सबसे ज्यादा यूजर्स की फेसबुक की है। इस कारण इससे पैसे कमान बेहद आसान है। लेकिन कैसे, आइये जानते है।
Facebook Page Kya Hai? FB Page Kya Hai?
दोस्तों facebook के तरफ से एक बेहतरीन feature दिया गया है, जिसके जरिए हर एक facebook users अपने हिसाब से एक एक facebook page बना सकता है|
आप सभी को अच्छे से पता है कि सभी facebook users अपना facebook page नहीं बनाते हैं, जिन लोग facebook page होने से क्या फायदा मिल सकता है उसके बारे में जानते हैं, उन लोग हि ज्यादा तर अपना अपना facebook page बनाते हैं|
दोस्तों facebook page के माध्यम से हम कइ सारे facebook users को हम अपना audience बना सकते हैं, यानी कि हम अपना facebook page का followers बना सकते हैं|
जिन लोग facebook page होने का फायदा जानते हैं, उन लोग ही अपना facebook page पर content publish करते हैं, क्यों कि आगर हम चाहे तो facebook page के माध्यम अपना लाखों audience बना सकते हैं| Facebook का सबसे बहत हि बडा Part है facebook page.
facebook se paise kaise kamaye 2024
- Facebook Advertisements
friends अगर आपका facebook page से ज्यादा लोग जुड़ चुके है तो आप facebook adverttisement से बहुत सारे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको facebook के advertisement partner program में अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने बाद आप अपने page पर facebook का ad दिखा के facebook se paisa कमा सकते है।
2. Affiliate Marketing Se Facebook se paisa kamaye
अगर आपके के facebook page पर ज्यादा लोग जुड़ चुके है तो friends मै आपको बताना चाहता हूँ की आप affiliate marketing के द्वारा भी बहुत ज्यादा earning कर सकते है इसके लिए आप को किसी भी Online shopping site पर affiliate partner के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। जैसे
- amazon.in
- flipkart
- snapdeal
3. Promote Your Business
अगर आपका कोई बिजनेस है जिसके जरिए आप कैसे कमाते हैं तो आप अपना बिजनेस भी फेसबुक के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं। मान लीजिए आप टी-शर्ट बेचने का काम करते हैं तो आप फेसबुक पर अपनी दुकान की जगह है डाल सकते हैं या फिर लोगों को ऑनलाइन टी शर्ट भेजने की सुविधा दे सकते हैं और अपने ऑनलाइन स्टोर को फेसबुक के जरिए प्रमोट कर सकते हैं।
आज के समय में लगभग हर बिजनेस फेसबुक के जरिए प्रमोट किया जाता है और व्यापारी काफी लाभ भी काम आते हैं। केवल हम ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी फेसबुक के जरिए अपने बिजनेस का प्रमोशन करती है। फेसबुक के जरिए आपको भी अपना बिजनेस प्रमोट करना चाहिए। इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाना होगा और अगर साथ में अगर आपके बिजनेस से जुड़े एक वेबसाइट भी हो तो अधिक अच्छा होगा।
4. Sell Your Own Product
आज के समय में सबसे अधिक फायदा खुद के व्यापार में ही होता है। इसलिए किसी अन्य इंडिया कंपनी के साथ काम करने से अच्छा है कि आप स्वयं अपने प्रोडक्ट बनाकर बेचे। आप कोई भी ऐसा प्रोडक्ट तैयार कीजिए जो आपके फेसबुक पेज से रिलेटेड हो किसी की अगर जोक्स का फेसबुक पेज तो जोक्स की बुक और बॉलीवुड से जुड़ा है तो बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स की प्रिंटेड टी-शर्ट।
अगर आपके प्रोडक्ट में दम होगा तो लोग उसे खरीदेंगे और आपको काफी फायदा होगा। अगर आपके पास स्वयम प्रोडक्ट बनाने के लिए पैसे नहीं है तो आप किसी अन्य कंपनी से संपर्क करके करवा सकते हैं और उसे लागत से अधिक दाम में बेच सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनवाई है वह अपने प्रोडक्ट को फेसबुक के जरिए प्रमोट कीजिए। आज के समय में कई सारे लोग इसके जरिए काफी पैसे कमा रही है।
facebook se paise kaise kamaye in hindi
5. facebook instant article
दोस्तों यहां पर में बिलकुल ये नहीं बोलुगां कि facebook instant article से पैसा कमाने के लिए मेहनत नहीं लगता है, facebook instant article से पैसा कमाने के लिए थोडा ज्यादा हि मेहनत कि जरुरत पडता है| अपना facebook page पर instant article setup करने के लिए आपके पास एक website होना चाहिए, बिना website के आप अपने facebook page पर instant article setup नहीं कर सकते हो|
Facebook instant article setup करना एक ऐसा process है जिसके जरिए अपना facebook page पर अपना blog या website को direct एक दूसरे के साथ जोड दिया जाता है (connect किया जाता है)|
Facebook page और अपना website को एक दूसरे के साथ connect करने के बाद आप अपने website पर जो कोइ भी article published करोगे, वो सभी के सभी article automatically अपने facebook page पर भी published हो जाता है, क्यों कि facebook page और website को एक साथ जोड दिया है|
अपना facebook page पर instant article के जरिए published किया हुवा सभी articles के उपर facebook का advertising चलता है और उस facebook advertising के जरिए हि पैसा income होता है| जैसे कि कोइ भी पर सभी article में advertising चलता है, ठीक उसी तरीके से facebook instant article पर भी facebook का advertising चलता है|
हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी facebook page बनाकर facebook se paise kaise kamaye से सम्बन्धित पूरी नॉलेज मिल गयी होगी जानकारी पसंद आई तो अपनों के साथ और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे
Read More…