YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024

यदि आप youtube से पैसे कमाने का सोच रहे है (youtube se paise kaise kamaye) और आपको सही से जानकारी नही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको youtube का इस्तेमाल कर के पैसे कैसे अर्जित किये जाते है या इसका सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करे इत्यादि कई प्रश्नों के उत्तर देंगे।

youtube se paise kaise kamaye

youtube se paise kaise kamaye 2023-24

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे चैनल है जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते है किन्तु youtube एक ऐसा चैनल है जिससे लोगों को बहुत लाभ होता है। आप घर बैठे ही youtube से लाखों पैसे कमा सकते है।

Youtube ही क्यों चुनें? (Why to choose Youtube)

यदि आप इस शंका में हैं कि आपको youtube ही क्यों चुनना चाहिए व यह बाकियों से उत्तम क्यों है तो यह जान ले कि इसमें आपको पैसे लगाने की बहुत कम आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही इसमें आपको वेबसाइट बनाने में आने वाला hosting व domain का खर्चा भी बचेगा।

साथ ही youtube पर आपको अपना चैनल बनाने, विडियो डालने, रजिस्टर करने इत्यादि किसी भी चीज़ के लिए पैसे देने की आवश्यकता नही है। यहाँ आपको सब चीज़े मुफ्त में करने को मिलेगी।

सबसे पहले आपको youtube पर अपने काम से संबंधित एक चैनल बनाने की आवश्यकता पड़ेगी व उसके बाद आप उसमे विडियो अपलोड करने शुरू कर सकती हैं।

Youtube कैसे काम करता है ?

Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग वीडियो search करते है। यदि आप भी अपनी video को search में ऊपर लाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने वीडियो के लिए अछि Tittle, Tag, description और keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Youtube की एक खास बात है कि यह वीडियो को auto Promot करता है। अगर आप यूट्यूब पर किसी video को देखते है तो आपको उसके related में बहुत सारी video recommended में दिखाई जाती है।

youtube subscriber base पर काम करता है। जिस youtuber के चैनल पर जितने ज्यादा subscriber होंगे उसकी video उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी। जिससे कि उसे ज्यादा से ज्यादा views मिलते है.

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

Google AdSense, Affiliate marketing, Sponsored videos के जरिए आप  YouTube से पैसे कमा सकते हैं. Youtube monetization के लिए Adsense primary source है.

इसके अलावा अपने video के topic के हिसाब से products को sell करके उससे commission कमा सकते हैं (affiliate marketing) और आपका channel थोड़ा popular होने पर companies भी अपने product/ services के promotion के लिए पैसे offer देंगी.

आप चाहें तो इसे part time या फिर full time career की तरह चुन सकते हैं. यह एक free platform है और यहां पर आप बिना कोई पैसे खर्च किए लाखों रुपए कमा सकते हैं. ऐसे बहुत सारे school के बच्चे भी हैं जो कि YouTube से एक लाख से ऊपर का earning कर रहे हैं.

Youtube में पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी quality के professional videos बनाने होंगे. एक Youtuber बनने के लिए आपको कुछ चीजों को सीखना होगा, जैसे की video कैसे बनाते हैं, video को editing कैसे करते हैं, video का SEO कैसे किया जाता है, thumbnail कैसे बनाए जाते हैं

Video बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

YouTube चैनल बनाकर video upload करने के लिए आपके पास कुछ basic सी चीजें होनी चाहिए, जिसके बिना आप video नहीं बना सकते.

  • Computer or Laptop: – एक अच्छी और high quality के video बनाने के लिए आपके पास computer या laptop होना जरूरी है. Computer बिना आप video को अच्छी तरह से edit नहीं कर पाएंगे और इससे YouTube पर काम करना भी आसान होता है.
  • Mobile: अगर अभी आपके पास computer या laptop नहीं है, आप अपने mobile से भी video shoot करके उसे YouTube में upload कर सकते हैं. आज कल आने वाले 10000 से ऊपर जितने भी Android phones हैं, आप उनसे YouTube के लिए video बना सकते हैं. KineMaster, Cyberlink PowerDirector, FilmoraGo जैसे video editing app के जरिए आप phone में भी अच्छी quality के video edit कर सकते हैं.
  • Camera: अगर आप face cam video shoot कर रहे हैं और professional video बनाना चाहते हैं, उसके लिए आपको DSLR खरीदना होगा. मैं आपको recommend करूंगा आप camera तभी खरीदें जब आपका YouTube से earning हो.
  • Microphone: एक अच्छे video में audio quality अच्छा और साफ होना जरूरी है. अगर आप का audio अच्छा नहीं है तो लोग आपके video को समझ नहीं पाएंगे. इसके लिए आप एक professional microphone का use जरूर करें. पैसे ना होने की स्थिति में आप mobile में मिलने वाले earphone या फिर headphone के microphone का use कर सकते हैं.
  • Video Editing Software: एक अच्छी video बनाने के लिए आपको video editing आना चाहिए. Filmora, Camtasia, Hitfilm जैसे बहुत सारे video editing softwares है जिसके मदद से आप अपने video को एक professional look दे सकते हैं.
  • Internet Connection: YouTube के लिए video research और upload करने के लिए आपको एक अच्छी internet connection की जरूरत होगी. आप चाहे तो broadband connection ले सकते हैं या फिर अगर आपके पास mobile internet है तो इसका use कर सकते हैं.

अगर आपको अभी भी youtube se paise kaise kamaye  से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो कमेंट के जरिये आप अपने सवाल पूछ सकते है और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को फ्रेंड्स के साथ शेयर करे

Also Read : –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *