Gmail id kya hai : Gmail क्या है और कैसे काम करता है Gmail se kya hota hai

 

gmail aur email kya h

 

Friends,

बहुत सारे लोगों को gmail id क्या है उसके बारे में पुरि जानकारी नहीं है| तो friends यहां पर में gmail id क्या है उसके बारे में पुरि details के साथ जानकारी share किया हूं| आज की date में सभी लोग को gmail id क्या है उसके बारे में जानना बहत ही जरुरी है|

आज के समय में gmail id का इस्तेमाल हर एक online platforms पर होता है, लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को gmail account क्या है उसके बारे में जानकारी नहीं है तो दोस्तों आपको बिलकुल भी परेशान होने कि जरुरत नहीं है, क्यों की यहां पर में gmail id क्या है उसके बारे में पूरी details के साथ जानकारी share किया हूँ और इसके बारे में हर एक व्यक्ति को पाता होना चाहिए|

दोस्तों आगर आप gmai क्या होता है उसके बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में यह post आपके लिए बहुत ही लाभदायक है क्यों की यहां पर में gmail id (account) क्या है उसके बारे में जानकारी दिया हूँ और उसके साथ साथ gmail id से क्या होता है, email और gmail में क्या अन्तर है और आप अपने मोबाइल से gmail id account कैसे बना सकते हो

इन सभी जुड़े बहुत सारे बेसिक जानकारी दिया हूँ और इसके बारे में हर एक आदमी को पता होना बहुत ही जरुरी है| आज के समय में gmail id हर एक जगह पर इस्तेमाल होता है इसी लिए आप सभी को gmail account क्या है उसके बारे में पाता होना बहुत ही जरुरी है|

Gmail Full Form in Hindi

Gmail की फुल फॉर्म “Google Mail” होती है. जैसे की आप इसके नाम से ही समझ गये होंगे की आखिर Gmail का मतलब क्या है. दोस्तों फिरे भी हम आपको यहाँ पर समझाने की कोशिश करते है की Gmail क्या होता है दरसल Gmail google द्वारा प्रदान की गयी free की सेवा होती है.

आप Gmail के द्वारा official work से साथ साथ अपने दोस्तों के साथ बाते भी कर सकते है.Gmail-FULL-FORM-IN-HINDI आप google की एस फ्री सेवा का आनंद उठा सकते है इसके लिए आपको जीमेल.कॉम पर जाकर google के द्वारा पूछी गयी सभी डिटेल्स डालनी होगी और उसके बाद आपका Gmail अकाउंट create हो जाता है.

Google Gmail id के द्वारा आप google के द्वारा प्रदान की गयी सभी सेवाओ का मुफ्त में लाभ उठा सकते हो जैसे ये हम जानते है की जब भी कोई भी app हम download करते है तो वहां पर वह हमसे हमारी जीमेल id मांगता है उसके बाद ही हम वहां से app download कर सकते है. जीमेल id से हम google के द्वारा प्रदान की गयी सेवा जो की you tube है हम वो भी use कर सकते है.

जीमेल को यूज़ कैसे करे : how to use gmail ?

जीमेल एक साधारण एप्लीकेशन है। अगर आप जीमेल के बारे में अच्छे से सीखना चाहते है तो हम आपको शुरुआत से इसके मुख्य functions और सर्विस के बारे में बताते है। सबसे पहले आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके जीमेल अकाउंट नहीं है तो अपना जीमेल अकाउंट बना सकते है ये बिलकुल फ्री होता है।

इसे लोग गूगल अकाउंट भी कहते है। जीमेल अकाउंट बनाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर क्रिएट गूगल अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपसे जो भी इंफॉर्मेशन पूछी जाये उसमे डालते रहे और सबमिट कर दे। इस तरह से आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा और आपका एक ईमेल id और पासवर्ड हो जाएगा।

इसके बाद जब आप अपनी जीमेल में लॉगिन करेंगे तो सबसे पहले आपको जो भी स्क्रीन दिखाई देगी उसे हम इनबॉक्स कहते है। अगर आपको कोई भी मेल भेजता है तो यह आपके इनबॉक्स में स्टोर होता है।

E-mail क्या है : what is email ?

Mail का मतलब होता है डाक that means किसी भी Message को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना| E–mail का मतलब होता है Electronic mail that means वैसा mail या Message जो की online Internet के द्वारा भेजा गया हो|

दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की Email एक process होता है किसी भी Message को Internet के help से एक जगह से दूसरे जगह भेजने का किसी भी Message को Online एक जगह से दूसरे जगह भेजने के process को Email यानि की Electronic Mail कहा जाता है|

मैंने इस पोस्ट में बताया की Gmail क्या है और  कैसे बनाये और Email और Gmail में क्या अंतर है (What is difference between Email and Gmail in Hindi) मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप बेझिझक Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

Read Also : –

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *