शेयर बाजार क्या है | शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाये | what is share Market in Hindi ।

शेयर बाजार (share bazar)  से पैसे कमाने के लिए पहले शेयर बाजार क्या है और यह कैसे काम करता है यह जानना जरुरी है बिना सोचे समझे शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगाये पहले सीखें ,  जाने  इसी कमी को हम दूर करेंगे सलाम मेवात वेबसाइट पर आपको शेयर मार्केट पूरी जानकारी मिलेंगी

 

Share Bazar Kya hai  शेयर बाजार क्या है 

शेयर मार्केट क्या है  आज शेयर मार्किट के बारे में बुनियादी चीजो के बारे में जानेगें 

शेयर मार्केट का अर्थ – शेयर यानि हिस्सा और मार्किट यानि बाजार । ऐसा बाजार जहां  Listed कंपनियों के Share (हिस्सा) खरीदा और बेचा जाता है। शेयर मार्किट ही वो जगह है जहाँ किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर खरीद कर उस कम्पनी के कुछ हिस्से के मालिक बन सकते है 

शेयर खरीदने के लिए स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से ही शेयर खरीद बेच सकते है जिसमे आपको डीमेट अकाउंट खुलवाना होगा

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के लिए स्टॉक ब्रोकर होते है कुछ स्टॉक ब्रोकर के नाम में Suggest करूँगा जो निम्न है –

India में जहाँ शेयर खरीद और बेच सकते है  के लिए दो (2) एक्सचेंज है

  • NSE   (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) 
  • BSE   (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)    

NSE FULL FORM –  National Stock Exchange

BSE FULL FORM – Bombay Stock Exchange

स्टॉक मार्केट  खुलने का समय

Stock Market सुबह 9 बजे शुरू होता है शेयर बाजार में  सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक के समय को Pre Open Session कहते है  तथा 9 बजकर 8 मिनट पर बाजार का भाव sattled (स्थिर) हो जाता है

और 9 बजकर 15 मिनट से मार्किट शुरू हो जाता है और शाम 3 बजकर 30 मिनट पर बंद हो जाता है  शेयर बाजार हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 AM से 3:30 PM तक खुला रहता है इसी दौरान शेयरो को खरीद फरोख्त होती है   

शेयर मार्किट से लाभ और हानि कैसे होती है ?

शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए और अपने पैसो को सही शेयर सही भाव में प्रवेश जरुरी है शेयर मार्किट में लाभ हानि कैसे होती है इसे जानने के लिए एक उदाहरण से समझते है

उदहारण :- मान लीजिये किसी A कंपनी का शेयर का भाव 100 रुपये है और आपने 1000 शेयर ख़रीदे यानि आपने 100000 (एक लाख) के शेयर ख़रीदे और वह शेयर कुछ दिन बाद 120 रूपए का हो जाता है अब आपके शेयर्स की कीमत 1200000 (एक लाख बीस हजार ) हो जाती है यानि आपका शुद्ध लाभ 20000 रूपए है इसी तरह अगर शेयर का भाव 90 रुपये हो जाता है तो शेयर्स की कीमत 90000 रूपए हो जाती है और हमें 10000 रूपए का नुकसान होता है

उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की शेयर मार्किट में लाभ और हानि कैसे होती है

शेयर मार्किट अकाउंट कैसे खुलवाए

शेयर मार्किट में शेयर खरीदने के लिए डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट का होना अनिवार्य है और इन्हें आज के डिजिटल युग में खोलना बेहद ही आसान है पोस्ट की शुरुआत में मेने कुछ विश्वसनीय स्टॉक ब्रोकरस के नाम बताये है जिन आप अकाउंट खुलवा सकते है

अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • आधार
  • पेनकार्ड
  • मोबाइल
  • cancel चेक
  • सादे कागज पर सिग्नेचर
  • और आपका आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए

शेयर मार्केट क्या है (share market kya hai) और इससे पैसे कैसे कमाए की जानकारी उम्मीद है आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को शेयर अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *