Backlink kya hai हिंदी में बेकलिंक क्या है ?

Backlink Kya Hai | What Is Backlink 2024

हेल्लो दोस्तों आज हम जिस टॉपिक पर बात करेगे वो है की बेकलिंक क्या है ( backlink kya hai  ) और इसके इस्तमाल से हम कैसे अपनी website को रैंक करवा सकते है व अपनी website पर google जैसे search इंजन से free traffic ला सकते है आपकी site का SEO भी बढिया होता है

backlinks kya hota hai

आज हम आपको बताने जा रहे है Backlinks Kya Hai यदि आप भी जानना चाहते है की Backlinks Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। आज  पोस्ट जानेंगे की High Quality Backlinks Kaise Banaye 2024

Do Follow Backlinks Kya Hai भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

आजकल बहुत सी वेबसाइट बनाई जा रही है जिसके जरिये पैसा कमाया जा रहा है। इन वेबसाइट के द्वारा Blogger अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर इसके माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते है। यह एक ऐसी लोकेशन होती है जहाँ पर बहुत सारे Webpages को रखा जा सकता है।

WHAT IS BACKLINK  ? – (backlink kya h in hindi)

जब भी कोई यूजर आपके द्वारा दिए गये लिंक पर क्लीक कर किसी और website पर जाता है तो उस लिंक को ही बेक becklink कहते है व या किसी और website से यूजर आपकी लिंक पर क्लिक कर आता है तो वो आपकी website का backlink है अब आप सोच रहे होगे की becklink से website रैंक कैसे  होती है

तो आपको बता दे की google जिस website के सबसे जयादा backlink होते है उसे automatic रैंक कर देता है अब आप सोच रहे होगे की इसमें कोनसी बड़ी बात है हम तो एक दिन में ही हजारो backlink बनाकर रैंक कर जायेगे तो आपको बता दे की google एक साथ बनाई गयी backlink को spam मानता है व उसकी पेनल्टी आपके डोमेन की रैंक घटा कर देता है तो ऐसे कम करने से बचे /

BACKLINKS KAISE BNAYE – (website ke liye backlink kaise banaye)

आप backlinks को इन तरीको से बना सकते है

1.Social Media ;- सबसे आसान तरीका Social Media है फ्री में backlinks पाने के लिए आप किसी भी Social Media website पर जैसे facebook, instagram, whatsapp,youtube  qura,आदि पर  अकाउंट बनाकर अपनी links अपनी पोस्ट में दे ताकि यूजर उन पर क्लिक कर आपकी website पर आयेगे

2.Guest Post;- आप दुसरो की website के लिए फ्री में पोस्ट लिख सकते है जिसके बदले में वो आपका लिंक अपने आर्टिकल में दे देगे इस तरीके से backlinks लेना काफी मुस्किल है क्योकि 100 मेसे 10 website owner ही आपको लिंक देने के लिए मानते है (अगर आप हमारी website से backlink लेना चाहते है तो हमें मेल करे )

3.Comments;- ये तरीका सबसे आसान है आपको किसी भी website पर जाना है अगर उस website में कमेंट्स allow है तो आप कमेंट्स में अपना links दे सकते है इससे भी आपको backlink मिल जायेगी

यह भी पढ़े – ऑन पेज  seo कैसे करते है और क्या है 

FOLLOW RULES FOR BACKLINKS –

अब आप उपर दिए किसी भी तरीके से backlink बनाने से पहले इन बातो का ध्यान जरुर रखे वरना आपकी website की रैंक बढ़ने की बजाये कम हो जाएगी /

  1. check website rank;- आप किसी भी website से backlink न बनाये बल्कि backlink बनाने से पहले उस डोमेन का रेटिंग domain authority या page authority जरुरु चेक करे अगर उसकी website की रैंक आपकी website से ज्यादा रैंक है तभि गेस्ट पोस्ट या कमेंट में लिंक दे आप website की रैंक निचे दिए तरीके से चेक कर सकते है website की रैंक चेक करने के लिये आप small tool का इस्तमाल कर सकते है .
  1. Link juice Backlinks ;- ये वो backlink है जो आप किसी ऐसे website पर बनाते है झा से आपको dofollow link मिलता है link juice का मतलब है यह से आपको traffic तो मिलता ही है पर साथ में उस domain authority का छोटा सा हिसा आपको भी मिल जाता है व google इसे पॉजिटिव मानता है जिससे आपकी website की रैंक फास्टर बढती है .
  1. High Quality Backlink :- अगर आप ऐसे जगह से backlink बनाते है जिसकी रेटिंग बढिया है उसे ही High Quality Backlink कहते है अगर आप 100 low Quality Backlink व 1 High Quality Backlink  तो ये एक बराबर है इसीलिए हमेसा कोसिस करे की High Quality Backlink  ही बनाये
  1. low Quality Backlink ;- high quality का उल्टा है low Quality Backlink जो website बेकार होती है जैसे फेक product ,घटिया contact ,iligal , तो ऐसे website से backlink लेने से बचे
  1. spam backlins;- आप ऐसे tool का इस्तमाल न करे जो एक साथ हजारो backlink देते है क्योकि पहली बात तो वो backlink low quality की होती है दूसरा google एक साथ इतनी backlinks को spam मानता है तो ऐसा बिलकुल भी ना करे .
  1. Internal links ;- जो links आपकी same ही website की किसी दूसरी पेज या पोस्ट पर जाते है उन्हें backlink नही मानते है व उन्हें Internal links  कहते है बढ़िया ranking के लिए 4% से ज्यादा Internal links न दे
  1. External links;- जो links आपकी website से किसी और website या आपके ही किसी और blog पर जाते है उन links को External links कहते है तो हमेशा अपने पेज में high quality पेज के ही links add करे

backlink दो प्रकार की होती है एक तो dofollow backlink व दूसरी nofollow

अब भी अगर आपका  कोई सवाल है तो कमेंट करे |

और दोस्तों के साथ शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *